
दिल में सजी है तस्वीर आपकी,
इसी तसव्वुर में आपको देख लिया करते है।
जब भी होते है तन्हा, अकेले
यादों में आपको पास बुला लिया करते है।
होठों पर होते नही अल्फाज़ कोई भी
फिर भी आपके ख्यालों से बाते किया करते है।
दिन हो या रात हो तपती धुप-छाँव या बरसात हो
हर घड़ी, हर पल, हम ज़िन्दगी की हर साँस
आपके साथ जिया करते है
इसी तसव्वुर में आपको देख लिया करते है।
जब भी होते है तन्हा, अकेले
यादों में आपको पास बुला लिया करते है।
होठों पर होते नही अल्फाज़ कोई भी
फिर भी आपके ख्यालों से बाते किया करते है।
दिन हो या रात हो तपती धुप-छाँव या बरसात हो
हर घड़ी, हर पल, हम ज़िन्दगी की हर साँस
आपके साथ जिया करते है
so nice yar.... bahut khub...
ReplyDeletegood sis
ReplyDelete