
कसूर आँखों का है और जुदाई आंसुओं
को मिलती है
आज के बदलते मौसम में मोहब्बत क्यों इतनी महंगी है
हम चाहते है जिन्हें दिल से, वो अपनी ख्वाहिशें मांगते है
मोहब्बत दिल में ही मर जाती है और,
लोग बस जिंदगियों से खेलना जानते है
नादान है जो कहते है...
" कुछ हासिल नही होता मोहब्बत में..."
अरे यही तो ज़िन्दगी का असली आइना दिखाती है
मोहब्बत करके तो देख 'रैन',
फरेब से मुलाकात हो जाएगी...
लौटकर ना आसकेगी ज़िन्दगी और,
बर्बादी दामन में सो जाएगी....
आज है मोहब्बत तुम्हे किसी से,
कल खुद से भी नफ़रत हो जाएगी....
किसी और की परछाई बने फिरते हो,
कल खुद की ही परछाई खोजाएगी....
मोहब्बत दिल करेगा और....
रुसवाई दिमाग से हो जाएगी,
कसूर आँखों का होगा और,
जुदाई आंसुओं को मिल जाएगीI
इसे मेरा लेख या कविता समझकर भूल ना जाना दोस्तों.......
याद रखना.....
जब आएगी मोहब्बत
सिर्फ हसी साथ लाएगी,
पर जब जाएगी....
तो इतने सरे दर्द सौगात में दे जाएगी....
ना खुद मुस्कुरा सकोगे,
ना किसी और को ख़ुशी दे पाओगे,
इस कदर ये ज़िन्दगी तुमसे रूठ जाएगी....
कसूर आँखों का होगा और जुदाई आंसुओं को मिल जाएगी
dear sis bahut dard sameta hai isme tumne bahut hi dard hai ....
ReplyDeleteइन आँखों का क्या गुनाह था ,
ReplyDeleteसिर्फ़ नज़र ही तो मिलाया था ,
कसूर तो उस वक्त का था ,
जिसने दो दिलो को मिलाया था ,
जब मिली दोनों की आँखे तो ,
इस दिल ने भी मोहाब्बत का चिराग जलाया था ,
आँखों ने इशारा ही तो किया था ,
फिर क्यों इस दिल ने हलचल मचाया था ,
आँखों ने देखे सपने तो दिल ने किए वादे ,
जब टूट गई सारी कश्मे वादे ,
तो इसी दिल ने रोना सिखाया था ,
छूप छूप कर रोया करता था ,
ये दिल जब अकेला हुआ करता था ,
पर उस रोने में भी आखिर ,
आंशु तो आँखों ने ही बहाया था .
ye aap k poems k samne kuch bhi nahi...
so nice and dard se duba hua....
kriti said...
ReplyDeleteit's heart touching......unforgetable