Tuesday, December 15, 2009

●๋•एहसास खुशी का दो पल रहा..... ●๋•


एहसा खुशी का दो पल रहा,
गम सदियों से गुजरते है
जानते है दर्द ही दोगे हमे,
दिल फ़िर भी तुम्हारे नाम करते है
रूठी है जैसे हँसी लबों से,
अश्क आँखों से बहते है
याद करके मोहब्बत आपकी हम दिन-रात रोते है
खयालों की बात बनी है मुलाकात तुमसे,
फ़िर भी मिलो तुम हमसे,
हर साँस दुआएं करते है
एहसास खुशी का दो पल रहा गम सदियों से गुजरते है

2 comments: