दिल कि दुनिया भी अजीब होती है।
मीलों कि है दूरियां
पर ये उसके करीब होती है।
आँखों से ओझल है वो
मगर निगाहों में उसकी छवि हर पल होती है।
यादों को संजोए बैठ जाता है मन
उसकी पनाहों में,
होठों पर उसकी शरारतों कि हँसी होती है।
आज हो गई मुलाकात रूह से तो जाना......
वो तकदीर बड़ी खुश किस्मत होती है,
जिसे सच्ची मोहब्बत नसीब होती है।