ए़क मौका दे गर खुदा मुझे,
खुशियों से भरी तेरी तक़दीर बना दूँ।
इतना प्यार दूँ तुझे
कि खुद को फ़कीर बना दूँ।
सब जानते है
मैं दीवानी हूँ तेरी
रूठ जाए जमाना गम नहीं मुझे,
जब रूठता है तु तो दिल कहता है।
तेरे बिना मिलने वाले ख़ुशी के हर पल को
अपना दुश्मन बना दूँI